पति - पत्नी में हुए विवाद के चलते पति प्रमोद ने की आत्महत्या

नौगढ़ -चंदौली 
नौगढ़ क्षेत्र के मझगांई सहरसताल का निवासी प्रमोद पुत्र बबऊ यादव उम्र 28 वर्ष अपने गले में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई। इसके बाद घर के सभी लोग अपने पशुओं को घास काटने के लिए खेत में चले गए। उनकी पत्नी चंदा भी घर में ताला लगा कर घास के लिए चली गई। लोगों को विश्वास था कि प्रमोद बकरी चराने जंगल में चला गया है। घटना का पता तब चला जब शाम 5:00 बजे प्रमोद की पत्नी चंदा देवी ने आकर अपने घर का ताला खोलकर घर के अंदर गई तो देखी कि पति का शव लटक रहा है। चीखने- चिल्लाने पर प्रमोद का बड़ा भाई वकील मौके पर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों की सहायता से रस्सी काट कर शव को नीचे उतारा। जिसके उपरांत सूचना मिलने पर नौगढ़ थाना अध्यक्ष महोदय श्री राम उजागीर व हरिया बांध चौकी इंचार्ज चौथी यादव मौके पर अपने सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शव को नौगढ़ थाने भेजा। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।


      - ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने