करमा ब्लॉक बनाने का सपना पूरा, उद्घाटन 26 अगस्त को होना तय, स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल

करमा - सोनभद्र 
करमा ब्लॉक बनाने का सपना पूरा होने जा रहा है। एडीओ पंचायत अजय सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को नवनिर्मित करमा ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन ग्राम पंचायत धौरहरा मे किया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। उद्घाटन समारोह में विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य रहेंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है, बता दें कि लंबे समय से करमा को ब्लॉक बनाने की मांग होती रही है, पूर्व की सरकारों ने करमा ब्लॉक के लिए काफी पहल की मगर वो कुछ खास नहीं कर पाए, इसके बाद बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार करमा को ब्लॉक बनने की मंजूरी मिल गई है। 
नवनिर्मित करमा ब्लॉक में काफी माथापच्ची के बाद 64 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें सम्मिलित पापी, पटेहरा, पतेरी, करकी, भरूहा, एलाही, खैराही, बबूराही, अतरवा, गौरीनिस्प, कसयां कला, केकराही, नागनार हरैया, मधुपुर, बट, वंतरा, भवानीपुर, मझुईं, परहीं, बघोर, मुबारकपुर, गौरही, तकिया, सुकृत, लोहरा, आमडीह, गड़ईगाड़, सरौली, सिरसिया ठकुराई, भटौलिया, बकाही, सिरसिया, जड़ेरुआ, बहेरा, डीलाही, भरकवाह, पगीया, टिकुरिया, करमा, सिरबिट, धौराहरा, जुड़वारिया, सिरसिया जेठी, सरगां, कठपुरवा, पांडे पोखर, सहदेईया बैडाड़, सिलहटा, वारी महेवा, रानी तारा, मुकरसीम, फुलवारी, धौवा, अरूआंव, खूंटहनियां, जोगिनी, बागपोखर, विसहार, मगरदहा, पुरखास, किगरी, व कम्हरिया ग्राम पंचायतों को मिलाया गया है।


-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 
विज्ञापन-
विज्ञापन-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने