अहरौरा (मीरजापुर)
दिनांक- 07 अगस्त 2020 की रात्रि में थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत नरायनपुर-सोनभद्र मार्ग पर खप्पर बाबा मोड़ के पास ट्रक UP 63 T 8772 अनियंत्रित होकर रोड के किनारें करीब 22-25 फीट नीचे चला गया । जिसमें राखड़ लदा हुआ था, ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक रामचंद्र यादव पुत्र राजबहादुर निवासी महादावा थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना अहरौरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची । वाहन स्वामी आफताब पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी इमामबाड़ा जनपद मीरजापुर भी मौके पर मौजूद है, जिनके द्वारा घायल चालक को उपचार हेतु बीएचयू वाराणसी ले जाया गया । थाना अहरौरा पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
- अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट