करमा (सोनभद्र)
दिनांक- 08.08.2020
थाना क्षेत्र अन्तर्गत कसयां खुर्द में हंस वाहिनी इंटर मीडिएट कालेज कसयां सोनभद्र के एक शिक्षण कक्ष से चोर दो पंखे निकाल ले गए। प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र ने करमा इंस्पेक्टर को चोरी की घटना से अवगत कराया, और प्रार्थना पत्र प्रेषित कर प्राथमिकी दर्ज करने एवम् कार्यवाही की मांग की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में सी सी टीवी कैमरे लगे है, परन्तु 05 अगस्त की रात 11 बजे से 12 बजे के बीच लाइट कटी थी ठीक उसी समय चोरों ने कैमरे बन्द होने का फायदा उठाया और चोर चारदिवारी लांघ कर कक्ष संख्या 13 में लगे दो पंखे खोल ले गए, सुबह गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि एक व्यक्ति स्कूल में घुसा था, जब तक मै पहुंचता तब तक वह भाग गया।
करमा थाने से जांच करने हेतु एस आई परशुराम व एक कांस्टेबल 07 अगस्त को विद्यालय पहुंचे, परंतु अब तक चोरी का माल बरामद नहीं हो सका। ज्ञात हो कि गांव में जुआ खेलने वाले, व गांजा, हीरोइन पीने वालों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि ही चोरी होने का कारण बन रही है, एक सप्ताह पूर्व कसया खुर्द गांव निवासी लक्षु राम की साइकिल घर से चोर उठा ले गए, आशंकावस उन्होंने दो चार लोगों का नाम बताया जिससे उनके घर पर लाठी डंडे के साथ मार पीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। गांव में अपराध व अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। एक माह पूर्व कसयां गांव से ही अमित सिंह पुत्र राम सूरत सिंह की सी डी डीलक्स बाइक दरवाजे से चोर उठा ले गए, अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है और न ही प्राथमिकी दर्ज हुई, क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज