खोराडीह - राजगढ़ (मिर्जापुर )
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, जनपद मीरजापुर, विंध्याचल विभाग, क्षेत्र लखनऊ,के प्रखंड राजगढ़ के खोराडीह में बजरंग दल के तत्वाधान में 14अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस व भारत माता पूजन कार्यक्रम बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण बंधुओ ने बहुत हीं धूम धाम से मनाएं व इस शुभ अवसर बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक भूपेन्द्र कुमार ने अपने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया, अखंड भारत संकल्प काबुल से कन्याकुमारी तक,रांची से कराची तक, कंदहार से लातेहार तक,ढाका से मक्का तक भारत हिन्दू राष्ट्र है...
अखंड भारत के संकल्प को पूरा करना व माँ भारती के पुत्र का गौरव पुनःप्राप्त करना ही हम सभी का उद्देश्य व लक्ष्य है। इस अवसर पर ग्राम सभा खोराडीह के समाजसेवी नित्यानंद सिंह, बजरंग दल प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख दीपक सिंह, खंड संयोजक धर्मेंद्र सिंह, सह संयोजक अरविन्द सिंह, ग्राम संयोजक अभिषेक सिंह, अमन सिंह,कार्यकर्ता अनिल सिंह, सुनील सिंह, अंकुर सिंह, प्रभात सिंह, नीरज सिंह समस्त ग्रामीण बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम में पूरा परिसर भारत माता की जय, वन्दे-मातरम् जय- जय श्री राम के नारों से गूँजता रहा।
संवाददाता - सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज