सोनभद्र (उ0प्र0)
कोरोना वायरस की वजह से सारे त्योहार व सास्कृतिक उत्सव फिका पड़ गये हैं।
आज स्वतन्त्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेज पर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नही दिखाई दिया वहीं बच्चों के मन में भी इस बात का मलाल रहा बच्चों के चेहरे पर उत्सव न मनाने की उदासी साफ झलक रही थी।
बच्चे तो बच्चे हैं बड़े बुढ़े भी अपने घर में बैठकर बरबस कह बैठे कि स्वतंत्र भारत का पहला स्वतंत्रता दिवस है जिसे हम इस तरह से गुम सुम ढ़ंग से बिना किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के ही मना रहे हैं।
फिर भी जहां देश प्रेम का जज्बा हो तो हाथ में तिरंगा झंडा लेकर हर देशवासी मर मिटने को तैयार रहता है ऐसे में हम अपने स्वतंत्रता दिवस को कैसे भुल सकते हैं,
आज जिले में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान, विद्यालय इत्यादि पर कोरोना महामारी के मद्देनज़र सामाजिक दुरी बना कर तथा सरकार द्वारा जारी शासनादेश व निर्देश का पालन करते हुए शान्तिपूर्ण ढ़ंग से झण्डा फहराया गया।
हमारे संवाददाता योगेश कुमार मिश्र के अनुसार दी आर्यंस एकेडमी स्कूल रॉबर्ट्सगंज में आज दिनांक 74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कोविड 19 कोरोना के मद्देनज़र तथा बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानाचार्य व शिक्षक गण द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
वहीं हंस वाहिनी जु०हा०स्कूल ककराही के विद्यालय परिवार द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सरकारी नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए झंडा फहराया गया।
चतरा ब्लॉक ब्यूरो चीफ अवनीश कुमार देव के अनुसार पन्नूगंज के रामगढ़ में आर बी इण्डेन गैस सर्विस रामगढ़ सोनभद्र द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ध्वजारोहण किया गया।
विश्व हिन्दू जागरण परिषद के विधानसभा अध्यक्ष सदर शैलेन्द्र गोस्वामी ने भी सभी जनपद वासीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
वहीं रॉबर्ट्सगंज के पास लोढ़ी गांव में हिन्दू राष्ट्र महासभा के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कपिल मुनि मिश्र के द्वारा ध्वजारोहण किया गया मौजुद लोगों में मुलशंकर, छोटेलाल और सम्मानित अतिथि गण उपस्थित रहे।
वहीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय व पुलिस लाइन में झंण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी। पुलिस को उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीगण को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
वहीं एडिशनल एसपी ओ०पी० सिंह को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी व इंस्पेक्टर अंजनी राय ने भी झंडे को सलामी दी। इसके साथ ही जनपद के समस्त थानों तथा चौकियों पर भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज