आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
16/08/2020
रविवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- कृष्ण
तिथी- द्वादशी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आपका कोई संकल्प पूरा होगा सकारात्मक उर्जा के प्रभाव में रहेंगे पिता की अवज्ञा ना करें पारस्परिक रिश्तो में मिठास रहेगी इस दौरान अपना व्यवहार अच्छा रखें लाभदायक यात्रा हो सकती है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
सोने के कारोबार से जुड़े लोगों को व्यापार में आकस्मिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा परिजनों के व्यवहार में साथ अधिक रहेगा अधिक संपत्ति संबंधी मामले में लग सकते हैं लोगों के साथ आपका व्यवहार बहुत अच्छा रहेगा।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
जीवनसाथी की सलाह आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी पुराने कारोबारी विवाद समाप्त होंगे कोई शुभ समाचार मिलने वाला है मैं मित्र बन सकते हैं वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा रहेगा नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज कर्ज लेने से आपको बचना चाहिए आपके मन में तनाव रहेगा कार्य क्षेत्र में किसी कारणवश विवाद की स्थिति बन सकती है परिजनों के साथ संबंध अच्छे रहे रखें विदेश से कुछ बुरी खबर मिल सकती है।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी मित्रों की सहायता से महत्वपूर्ण काम पूरे हो सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में आज सफलता मिलेगी कैरियर में परिवर्तन कर सकते हैं नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का विचार बनाएंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा नया कारोबार शुरू करने के लिए समय उत्तम है जल्दबाजी में कोई गलती हो सकती है कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति होगी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
दांपत्य जीवन में सुख बनेगा अपनी सूझबूझ से परिस्थितियों को नियंत्रित कर लेंगे भाग्य का बेहतर प्रदर्शन समर्थन मिलेगा बुजुर्ग व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं संतान को शिक्षा में सफलता मिलेगी।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
ससुराल में किसी जातक के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी कार्यक्षेत्र में संघर्ष रहेगा आप के मान सम्मान में कमी आने के योग बन रहे हैं काम का बोझ बहुत बढ़ेगा सहकर्मी आपके विचारों का विरोध कर सकते हैं।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
जीवन साथी के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाएंगे व्यापार से धन लाभ के अवसर मिलेंगे बुद्धिमान लोगों की संगत में रहने से आप को प्रोत्साहन मिलेगा दिनचर्या व्यवस्थित और अनुशासित रहेगी दोस्तों के साथ पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
किसी बड़ी कंपनी से जॉब मिल सकता हैं मानसिक रूप से दबाव में रहेंगे यात्रा करने के दौरान कठिनाई आ सकती हैं लोग आपसे पैसे उधार मांग सकते हैं अपने विचारों से दूसरों को प्रभावित कर लेंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा कारोबारियों को आवश्यक कार्य से यात्रा करनी पड़ सकती है वहीं से आपको खुशखबरी मिल सकती है घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है अस्थमा रोगियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए गृह निर्माण में बाधा आएगी आपको जिम्मेदारियां निभाने से पीछे नहीं हटना चाहिए परिवार के किसी सदस्य की बात बुरी लग सकती हैं।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल