पल्हारी में सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस

सोनभद्र  (उ0प्र0)
कंपोजिट विद्यालय पल्हारी सेकंड नगवा सोनभद्र पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, ध्वजारोहण से पहले एकाएक कुछ अभिभावक पूर्व छात्र और बच्चे विद्यालय परिसर में प्रवेश किए, बढ़ती संख्या को देखते हुए ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा डॉक्टर 
बृजेश कुमार सिंह ने सभी को सोशल डिस्टेंस के अनुसार तो 2 गज की दूरी पर पंक्ति वध करने के बाद सैनिटाइजर द्वारा सभी के हाथ वायरस मुक्त कराएं, खुद मास्क लगाते हुए सभी से मास्क लगाने की अपील की।तत्पश्चात प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया एवं ग्राम प्रधान जागेश्वर सिंह द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
 इस अवसर पर डॉ बीके सिंह महादेव द्वारा स्वरचित तिरंगा गान प्रस्तुत किया गया तथा  कोरोनावायरस से बचाव के लिए सब को सजग किया नियमित साबुन से हाथ धोने और मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आव्हान किया।
 ऑनलाइन शिक्षण के लिए अभिभावकों से अपील की।प्रधानाध्यापक महोदय ने राशन की पर्ची और पुस्तक लेने और घर पर पढ़ाई  करने की बच्चों से अपील की तथा ग्राम प्रधान ने अभिभावकों से घर पर बच्चों को सुबह शाम स्वयं पढ़ाने की गुजारिश की, समारोह का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश महादेव ने लॉकडाउन के दौरान नियमित ऑनलाइन शिक्षण लेने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
 साथ ही कक्षा 1 व कक्षा 6 में नामांकन का आवाहन किया.इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता रमेश कुमार उर्मिला ममता दुर्गावती रजवंती केदारनाथ शंकर हीरालाल राम सिंह जगदीश बबून्दर आदि दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित करते हुए समारोह समापन की घोषणा की गई। तत्पश्चात शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में विद्यालय एवं शिक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें एसएससी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


                 - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने