कृष्णानंद राय विधायक हत्याकांड का आरोपी इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर


ताजा समाचार  
लखनऊ  (उ0प्र0)
बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय हत्याकांड का आरोपी व इनामी बदमाश एनकाउंटर में मारा गया, मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय एनकाउंटर में ढेर हो गया, माना जाता है कि हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय का निशाना अचूक था, एके-47 व एके-56 के साथ वह ऑटोमेटिक पिस्टल चलाने में माहिर था। 

लखनऊ के सरोजनीनगर में STF ने 1 लाख के इनामी हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय को मार गिराया। मऊ के कोपागंज का रहने वाला हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय अब मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। मऊ के कोपागंज निवासी हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय के खिलाफ गाजीपुर के साथ ही प्रयागराज तथा भदोही में कई मामले दर्ज हैं, हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश पाण्डेय के खिलाफ हत्या के 12 मामले चल रहे हैं जबकि उस पर 15-16 लोगों की जान लेने का आरोप भी है। 

         -हिन्दुस्तान जनता न्यूज  की रिपोर्ट 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने