सोनभद्र
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बरकरा गांव में शनिवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। बता दें कि बरकरा गांव में एक घर का निर्माण कार्य चल रहा था और घर के छत के ऊपर से हाईटेंशन लाईन का तार गया हुआ है जिसकी चपेट में आने से मजदूर विमलेश गुप्ता की मृत्यु हो गई। वहीं मौके पर काम कर रहे एक अन्य मजदूर राजकिशन ने बताया कि जैसे ही मृतक विमलेश गुप्ता ने ईंट फेकने के लिए अपने दोनों हाथ ऊपर उठाएं उसका हाथ तार से छू गया, जैसे ही वह तार की चपेट में आया तो वह अचेत होकर गिर गया। घटना के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज