ककराही- सोनभद्र
शुक्रवार की रात्रि को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही मे 108 व 102 नम्बर एम्बुलेंस ड्राइवर के रुम से चोरो द्वारा नगदी समेत कपड़े, चावल, दाल इत्यादि सभी रखा सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। बता दें कि एम्बुलेंस ड्राईवर कमरे मे सोया था जिसे चोरी की भनक तक नहीं लगी और सुबह उठने पर पता चला कि सभी सामान गायब है। सूचना मिलने पर करमा पुलिस द्वारा मुआयना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 112 पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर पहरा दे रही थी और ऐसे में भी चोरी हो गई। ककराही में ऐसी चोरी बराबर होती रहती है, क्षेत्र में जुवाड़ी व मादक पदार्थों का गिरोह सक्रिय है। आस पास के गांवों में लोग एक तरफ करोंना से लोग डरे सहमे हुए हैं दूसरी तरफ चोरी की घटनाओं से लोगो की नींद हराम है।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज