आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
17/08/2020
सोमवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- कृष्ण
तिथी- त्रयोदशी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आशा के अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होंगे आपके कार्यों में व्यवधान आ सकता है मौसमी बीमारियां घेर सकती हैं रियल स्टेट में काम कर रहे जातकों को सावधानीपूर्वक निवेश करना चाहिए आप अपनी मेहनत पर विश्वास करें।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
नए संपर्क का आपको बहुत लाभ पहुंचा सकता है रुके हुए कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाएंगे कार्य क्षेत्र में आपको महत्वपूर्ण पद मिल सकता है अच्छे अवसरों को पहचाने और अपने कैरियर के प्रति गंभीर रहे गृहस्थ जीवन में शांति रहेगी।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
घर में विवाद की स्थिति बन सकती है संकोच की स्थिति के कारण अपने मन की बात कह नहीं पाएंगे अनावश्यक सोच विचार आपको दुविधा की स्थिति में ला सकता है क्रोध करने से बचें आपके खर्चे बढ़ रहे हैं इस पर नियंत्रण करिए।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
मेहनत का सार्थक परिणाम मिलने से चित्त प्रसन्न रहेगा अन्य दिनों की तुलना में बेहतर कार्य कर पाएंगे मेहनत का सकारात्मक फल प्राप्त होगा नए प्रोजेक्ट में आपको शामिल किया जा सकता है आसानी से सभी कार्य पूर्ण होंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
व्यापार-व्यवसाय में कुछ व्यापक फेरबदल कर सकते हैं माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी मन में कुंठा का भाव रहेगा गुप्त शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेंगे दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
अपनी समस्याओं का निराकरण करने में सफल होंगे किसी उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं संतान के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी आय में बढ़ोतरी होगी कार्य में आपको सफलता मिलेगी।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ व्यवहार अच्छा रखें आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी महत्वपूर्ण कारणों को टालना उचित नहीं होगा व्यस्त जीवन आनंदमय रहेगा।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
किसी पुराने ऋण से मुक्ति मिल सकती है अपनी तीव्र बुद्धि का कुशल प्रयोग करेंगे स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे दोस्तों के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे अध्यात्म की ओर आपका रुझान रहेगा।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
अटके हुए काम आपको परेशान कर सकते हैं रचनात्मक कार्यों में परेशानी आएगी परिवार में अशांति का माहौल हो सकता है जटिल कार्यों को अपने हाथ में ना लें दूसरों की सहायता करें लेकिन अपने हितों को नजरअंदाज ना करें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
कार्यक्षेत्र में तरक्की होने से मन प्रसन्न रहेगा आर्थिक उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे पुराने मित्रों से मिलना हो सकता है जीवनसाथी के प्रति आकर्षण बढ़ेगा सफलता के लिए अत्यधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित रहेंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
अपने जीवन शैली को व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें ऑफिस के काम में गति आएगी शुभ कार्यों में धन खर्च होगा परिवार में आपकी महत्ता बढ़ेगी मन की अस्थिरता को नियंत्रित करने का प्रयास करें।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
परिस्थितियों का सटीक आकलन आपको लाभ दिलाएगा आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी प्रेमी जन की भावनाओं का अनादर न करें भाइयों का भरपूर सहयोग मिलेगा संतान की शिक्षा को लेकर गंभीर रहेंगे।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल