ठेकेदार की बड़ी लापरवाही होने से मजदूर की गई जान, 36 घण्टे बीत जाने के बाद मिला मजदूर का शव

 सुल्तानपुर (उ0प्र0)
 
देहात कोतवाली क्षेत्र के कामनगढ़ और सिरवरा गांव को जोड़ने के लिए  गोमती नदी के ऊपर पुल बनाया जा रहा है बीते शुक्रवार शाम 5:30 बजे पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा था जहां अचानक  काम करते-करते एक मजदूर पुल से  नीचे गिर पड़ता है मजदूर जहां  ग्रामीणों ने गिरने की आवाज सुनकर नदी में छलांग लगाकर मजदूर को ढूंढने का काम किया तो वही स्थानीय मजदूरों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ना तो सुरक्षा बेल्ट है और ना ही पुल के नीचे जाल बिछाया नहीं गया है इतना ही नहीं अभी बेखौफ सेतु निगम का ठेकेदार बिना सुरक्षा के तेजी से काम करा रहे हैं ना पुल निर्माण कार्य  मे अभी तक  श्रम विभाग के कोई कर्मचारी वहां पहुंचे और ना ही प्रशासनिक अमले का कोई अधिकारी वहां पहुंचे स्थानीय मजदूरों ने बताया कि इतना ही नहीं सुरक्षा के नाम पर मजदूरों के पास ना तो सेफ्टी belt और ना ही कोई सेफ्टी इंजीनियर जो उन्हें सुरक्षा के बारे में बताएं। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात देवेंद्र सिंह ने बताया कि 36 घंटे बाद मजदूर का शव करौंदीकला थाना क्षेत्र में पाया गया है। उन्हीं के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।


              - अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने