साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानों पर लगा जुर्माना

सोनभद्र 
शासन के निर्देशानुसार कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन घोषित किया गया है, जिसके अन्तर्गत सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बन्द रखने का आदेश है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रदीप गीरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सदर उप जिलाधिकारी के० एस० पाण्डेय के नेतृत्व में नगर भ्रमण के दौरान साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए कुछ दुकानदारों ने अपने दुकानों को खोला था, जिन्होनें भ्रमण के दौरान अपनी दुकाने खोल रखी थी ऐसे नगर के 11 दुकानदारों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया तथा जुर्माने के रूप में उनसे ₹ 17900. की वसूली की गयी है और भविष्य में साप्ताहिक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी गयी।


    - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने