सोनभद्र
महत्वपूर्ण सूचना-
आप सभी को सूचित करना कि आपका कोई परिजन या जानने वाला बी.एड. प्रवेश हेतु आवेदन किया हो तो उसकी प्रवेश परीक्षा कल दिनांक-9/8/2020 दिन-रविवार को दो पालियों मे होनी सुनिश्चित हो गई है। कृपया बी.एड. प्रवेश हेतु आवेदक या आवेदन करने वाले के परिजन को सुचना अवश्य प्रदान करें। इस बारे में कुछ आवश्यक जानकारीयां निम्नवत हैं-
1-प्रवेश हेतु दोनों पेपर देना जरूरी है।
2-परीक्षा केंद्र में मास्क के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा, साथ में सेनेटाइजर भी रखें।
3-निश्चिंत होकर परीक्षा केन्द्र पर जायें,सभी केंद्र सेनेटाइज किये जा रहे हैं, बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेन्सींग का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिनका भी टेम्परेचर अधिक होगा। उन्हें अलग से बैठाने की व्यवस्था है।
4-प्रयास करें निजी साधन से परीक्षा के समय से 1 घंटे पहले पहुंचे।
5-परीक्षा केंद्र पर भी स्वयं से सोशल डिस्टेन्सींग जरूर रखें।
6-परीक्षा के दोनों पेपर में जरूर बैठे तभी प्रवेश मिलेगा।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज