खुलेआम गुण्डागर्दी चोरी छिनैती जारी, विरोध करने पर युवक का सर फोड़ा

सोनभद्र :(रॉबर्ट्सगंज)
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरडीहा के कुछ लड़कों की वजह से गोरडीहा गांव के बगल वाले गांव करौली, निपराज, पटेहरा इत्यादि गांव के लोगों को गोरडीहा के कुछ लड़के गोरडीहा के रास्ते बाजार जाने वाले लोगों को मारना, पीटना, पैसा छीनना और गाली-गलौज देना करते रहते हैं, आधी रात तक हो या दोपहर उनका यही पेशा बन चुका है।
इसी क्रम में आज नीपराज गांव के पंकज कुमार पटेल को रॉबर्ट्सगंज आर टी ओ ऑफिस के पास गोरडीहा गांव के कुछ लड़कों ने मारकर सर फोड़ दिया।
लोगों ने कई बार एफ आई आर भी दर्ज करवाया पर कोई सुनवाई नहीं। सब बोलते हैं पुलिस हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाएगी। गांव के लोगों का जीना हराम कर दिए हैं।


     संवाददाता- योगेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने