सोनभद्र :(घोरावल)
स्थानीय थाना अन्तर्गत शिवद्वार के पास ग्राम पंचायत डोरीहार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत डोरीहार के निवासी जन इस सड़क पर जमे हुए पानी की वजह से आने जाने की समस्या से जूझ रहे हैं। सूत्रों से पता चला कि आए दिन सड़क पर दो पहिया वाहन व साईकिल वाले गीर जाते हैं। गंदगी के कारण से मच्छरों की समस्या भी है, हैजा इत्यादि गंभीर रोग किसी को भी हो सकता हैं।
ग्रामिणों का कहना है कि आखिर ऐसा समय कब आएगा जिससे उन्हें मुक्ति मिले।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज