सोनभद्र :(शाहगंज)
थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमगांव गांव में शुक्रवार की दोपहर को विषम परिस्थितियों में एक विवाहिता महिला आग से बुरी तरह से झुलस गई। सूत्रों के अनुसार गीता पत्नी सोनू कन्नौजिया उम्र लगभग 25 वर्ष रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने राबर्ट्सगंज-बरैला स्थित जमगाई माईके गई थी। आज शुक्रवार को दोपहर में अपने पति के साथ ससुराल जमगाँव लौटी और कुछ ही देर बाद विषम परिस्थितियों में झुलस गई। बता दें कि महिला की 6 माह की बच्ची भी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे एबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ बुरी तरह जल चुकी महिला को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज