युवक पर आपसी रंजिश के कारण तीर से हमला

सोनभद्र : (ओबरा)
जुगैल थाना क्षेत्र अन्तर्गत अगोरी खास के टोला करजी में पुरानी रंजिश के कारण रमेश पुत्र राम सुंदर उम्र 25 वर्ष को तीर से गभीर रुप से घायल कर दिया। बताया गया कि आज शुक्रवार को दोपहर लगभग ग्यारह बजे रमेश अपने पशुओं को चराने के लिए प्रतिदिन की तरह जंगल में गया था, वहां पहले से घात लगाकर बैठे रमई पुत्र कतवारु ने रमेश की कमर के नीचे तीर से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर अपने परिजनों के पास आया और इस घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से जुगैल थाना प्रभारी निरीक्षक को दी गई। परिजनों द्वारा घायल रमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में ले जाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है।


- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने