करंट लगने से झुलसा अधेड़, हालत सामान्य

तिवारीपुर-नौगढ़  (चंदौली)
आज शाम 4:00 बजे रणजीत केशरी पुत्र शिवमूरत केशरी उम्र, 55वर्ष  निवासी तिवारी पुर नौगढ़ चंदौली अपने छत पर कोई समान उतार रहे थे तभी दुर्भाग्यवश छत के करीब से गुजरा हुआ एलटी तार खंभे से टूट कर जा गिरा जिससे रणजीत केशरी तार के संपर्क में आ गए और पूरी तरह से झुलस गए ।चीखने चिल्लाने पर लोगों ने उस तार को छुड़ाया और उन्हें प्राथमिक उपचार करते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल अभी हालत उनकी ठीक बताई जा रही है।


           संवाददाता- सुरेश कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने