आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
02/10/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 01 शुक्रवार :
तिथि : प्रतिपदा रात्रि 03:23 तक
नक्षत्र : रेवती समस्त दिन
योग : ध्रुव रात्रि 10:11 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:07 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:53 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : हस्त तिथि 11 रविवार दिन 03:35 (27 सितम्बर) से
तिथि 08 शनिवार रात्रि शेष 04:05 तक (10 अक्टूबर) तक : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - दक्षिण-पूर्व
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा-
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार (28 सितम्बर) दिन 11:54 से
तिथि 02 शनिवार दिन 08:33 तक
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री जयंती, सर्वार्थ अमृतसिद्धि योग।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
अपेक्षा अनुरूप कार्य ना होने से मन दुखित हो सकता है, आवश्यक कार्य में जल्दबाजी न करें, सर्द गर्म की समस्या हो सकती है, पूरा दिन व्यस्तता और भागदौड़ से भरपूर रहेगा, जीवनसाथी आप के समय की कीमत करेगा।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
नौकरी पेशा जातकों के लिए नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, भाइयों के साथ अपने संबंध अच्छे बनाकर रखें, अटके हुए कर्ज मिलने से व्यवसायिक गतिविधि में तेजी आ सकती है, कारोबार में आपकी मेहनत का सुखद परिणाम प्राप्त होने वाला है, ननिहाल पक्ष में कोई मांगलिक उत्सव हो सकता है।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
विद्यार्थी जन नए कोर्स में प्रवेश लेने का विचार बना सकते हैं, अति आत्मविश्वास के कारण आज अपने काम बिगाड़ भी सकते हैं, मैनेजमेंट क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर है, कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने का विचार कर सकते हैं, पारिवारिक व्यवसाय में उन्नति होने का योग बन रहा है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
ऑफिस में लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे, विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया जा सकता है, मेहनत के अनुसार आज लाभ कम होने वाला है लेकिन आप काफी संतुष्ट और प्रसन्न रह सकते हैं, नया कार्य शुरू करने की योजना बना सकते हैं, माता-पिता को आपके ऊपर गर्व होगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आज सामान खरीदते वक्त उसकी गुणवत्ता अवश्य जान ले नहीं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं, जीवन में किसी वस्तु या व्यक्ति के कारण खालीपन महसूस हो सकता है, अनावश्यक और अनचाही यात्रा करना स्वास्थ्य खराब होने का कारण बना सकती है इसलिए यात्रा बचकर करें, एलर्जी के रोगियों को समस्या हो सकती है, लेन-देन में असावधानी नुकसानदेह हो सकती है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज व्यापारिक मतभेद को दूर करने का सबसे बेहतरीन समय है, नया कार्य शुरू करने में जल्दबाजी न करें, स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ उठा सकते हैं, वाणी में प्रसन्नता रखें, पुराने रुके हुए कार्य शुरू होने के योग बन रहे हैं।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आज घर में अनुशासन स्थापित करने का प्रयास कर सकते हैं, आफिस में अपने अधिकारी से प्रोत्साहन मिल सकता है, आज आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, व्यवसाय में नए प्रयोग करने का विचार बना सकते हैं, सरकार से आप को सम्मानित किया जा सकता है।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
आज प्रेमी जन से झगड़ा होने का योग बन रहा है इसलिए सतर्क रहें, शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे, दूसरों की सहायता करने का प्रयास कर सकते हैं, मार्केटिंग और यात्रा में धन लाभ होने वाला है लेकिन किसी से किसी तरह की बहस बाजी ना करें।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
अपने मन की बात अनावश्यक किसी से ना बताएं, निर्णय लेने में अक्षमता महसूस हो सकती है, जीवन साथी से मतभेद दूर होने का योग बन रहा है, ऑफिस में काम को लेकर तनाव हो सकता है, मित्रों के साथ घूमने जाने की योजना बना सकते हैं, परिजनों की भावना का आदर व सम्मान करें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
अविवाहित लोगों का विवाह निश्चित हो सकता है, आपके मस्तिष्क में बिजनेस के नए विचार आ सकते हैं, परिवार और समाज में आपका मान सम्मान बढ़ सकता है, आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी कार्यक्षमता के कुशल प्रयोग से कठिन कार्य आसानी से पूरा होगा।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
दांपत्य जीवन में रोमांस का आनंद उठा सकते हैं, छोटे-मोटे मुद्दों को ज्यादा महत्व देना शांति के लिए उचित नहीं होगा, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी, बच्चों के कैरियर में शानदार उछाल आ सकता है, आज सफलता मिल सकती है, पूरा दिन धार्मिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे, अनावश्यक अपने समय की बर्बादी न करें।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज पैतृक संपत्ति वाले विवादों का निपटारा होने का योग बन रहा है, जीवन साथी की सलाह से कारोबार में लाभ होने वाला है, बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देना ज्यादा उचित होगा, व्यवसाय में अचानक से धन लाभ होने के योग बन रहे हैं, आपकी कोई मनोकामना पूरी होने वाली है।
🌹 राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल