गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर निशुल्क प्रतियोगी पुस्तकों के वितरण का हुआ आयोजन

कैलहट- मिर्जापुर  
इफेक्टिव टीचर्स ग्रुप के एडमिन व सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। 
इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. सुदर्शन सिंह ने कहाँ की गाँधी जी का व्यक्तित्व और कृतित्व आदर्शवादी रहा है। 
उनका आचरण प्रयोजनवादी विचारधारा से ओतप्रोत था। उनका  मानना था कि सामाजिक उन्नति व शोषण विहीन समाज हेतु शिक्षा महत्वपूर्ण है। 
बापू अपने प्रिय भारत के बच्चों को हेड, हैण्ड, हर्ट की शिक्षा देने के पक्षधर थे। कार्यक्रम में ग्रुप के एडमिन आशीष कुमार सिंह (प्रवक्ता- शिक्षाशास्त्र, वनस्थली महाविद्यालय, अहरौरा) ने ग्रुप के सदस्यों के लिए दो सौ से अधिक प्रतियोगी पुस्तक निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए प्रतियोगियों के हितैषी, शिक्षा प्रेमी, मोटिवेटर, लेखक असिस्टेंट  कमिश्नर श्री शिव कुमार सिंह 'शिव सर' (पी0सी0एस0) का आभार व्यक्त किया।
पुस्तक वितरण कार्यक्रम में टारगेट प्वाइन्ट क्लासेज के डायरेक्टर कार्तिक कुमार व श्याम सिंह के साथ ग्रुप के सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, मनोज पाल, नितीश, गनिशा, मीनाक्षी, रजनी, ईश, ज्योति, जया, सोनम तथा बेबी आदि उपस्थित रहे।

    - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने