सोनभद्र :
आज गांधी जयन्ती के अवसर पर ग्राम भटौलिया में क्रीड़ा स्थल पर ध्वजारोहण के उपरांत क्षेत्रीय कब्बड्डी का आयोजन किया गया।
जिसमें अहरौरा, मैरहवां, खैरपुर, सरौली, कम्हारडीह, खेखड़ा, भटौलिया, बहेरा, खैराही कठपुरवा इत्यादि गांव की टीम उपस्थिति रही, यह कार्यक्रम विश्व हिन्दू जागरण परिषद के विधान सभा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी सिरसिया ठाकुराई महंथ शैलेन्द्र गोस्वामी, भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान, विनोद गुप्ता, विजय, जय प्रकाश गुप्ता
बबूंदर प्रसाद विश्वकर्मा, अलीहुसैन कोटेदार, सुरेन्द्र शर्मा, इलियास, मनोज गुप्ता इत्यादि के देख रेख में संपन्न हुआ।
इसमें विजेता मैरहवां चंदौली की टीम एवं उप विजेता खैरपुर की टीम रही।
Tags:
न्यूज