सिरफिरे आशिक ने कोल हैंडलिंग प्लांट पर चढ़कर किया हंगामा, बडी मन्नत पर उतरा नीचे

शक्तिनगर-सोनभद्र :

जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका के लिए ऊंचे कोल हैंडलिंग प्लांट पर चढ़ गया और घंटों हंगामा किया, युवक के  इस व्यवहार को देख क्षेत्र में हंगामा मच गया तथा मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, फिर किसी तरह परिजनों के बहुत मन्नत के बाद युवक नीचे उतरा।
मामला शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कोल प्लांट का है जहां एक युवक अपनी प्रेमिका के लिए ऊंचे कोल हैंडलिंग प्लांट पर चढ़कर अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ गया, वहां मौजुद लोगों ने स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ को सूचना दिया तथा मौके पर उसके परिजन भी पहुंच गए और आश्वासन देकर उतारने का प्रयास किया और लगभग 8 घंटे बाद युवक किसी तरह प्लांट से नीचे उतरा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने