शिक्षकों ने बीएसए का जताया आभार
सोनभद्र :
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुरोध पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में बच्चों की 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों का मई माह का अवरुद्ध वेतन बहाली का आदेश जारी कर दिया, इस पर संघ के पदाधिकारियों सहित जनपद के शिक्षकों ने बीएसए का आभार जताया है। बीएसए कार्यालय पहुंचे संघ के पदाधिकारियों में रणजीत कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार कुशवाहा, विनोद कुमार प्रमुख रहे। जिले के महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी ने शिक्षकों से अपील किया कि हर संभव कोशिश करके शिक्षक बंधु अपने अपने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ा कर जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर ऊंचा करें। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने अपने आदेश में कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद वेतन बहाली का आदेश जारी किया गया है।
Tags:
संपादकीय/ वेतन बहाली