8 जुलाई को होगा प्राथमिक शिक्षक संघ के बभनी ब्लॉक का चुनाव
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षा क्षेत्र बभनी के ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन/चुनाव 8 जुलाई 2025 को बी आर सी बभनी के प्रांगण में विद्यालय समय के पश्चात होगा। प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा अनुमोदित “सात सदस्यीय जिला चयन समिति” के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष सहित पांच पदों पर गठन/चुनाव कार्य संपन्न कराया जाएगा। जिला चयन समिति के जिला संयोजक/महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी ने बभनी शिक्षा क्षेत्र के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक संख्या में brc पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है। उक्त आशय की जानकारी संगठन के जिला महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी ने दी है।
Tags:
संपादकीय/ चुनाव