कंपोजिट विद्यालय तकिया दरगाह में 100 फीट लंबी राखी बनाकर बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

कंपोजिट विद्यालय तकिया दरगाह में 100 फीट लंबी राखी बनाकर बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

(अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह ने बच्चों को दी शुभकामनाएं)

(राखी एवं रंगोली प्रतियोगिता में आठवीं का छात्र विकास प्रथम)

तकिया दरगाह, सुकृत- सोनभद्र : 
शिक्षा क्षेत्र करमा अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तकिया दरगाह में परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा भाई बहन के अटूट पर्व रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर 100 फीट लंबी राखी बनाकर जश्न मनाया गया।

 यह राखी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेंट करने एवं रक्षा बंधन पर्व को अद्वितीय बनाने के निमित्त तैयार की गई थी। इसे बनाने में रवीन्द्र बहादुर सिंह के साथ कुछ मुख्य रुप से साधना, जासमीन, नरगिस, कविता,रानी, साम्या,लाडो,उजाला,खुशनुमा, कशीश, चांदनी, ज्योति, राज,शिवम,आशिफ आदि ने सहयोग किया। जिलाध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह ने बच्चों में राखी प्रतियोगिता का आयोजन कराने के साथ ही साथ विद्यालय परिसर में भव्य रंगोली बनवाया जो कि मुख्य रुप से बच्चों एवं अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
         रंगोली एवं राखी प्रतियोगिता के इस आयोजन में आठवीं कक्षा का विकास प्रथम, पांचवीं का शुभम द्वितीय तथा उजाला एवं गीता तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अभिभावकों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए समस्त शैक्षणिक स्टाफ को सराहा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य तकिया रेनू सिंह, पूर्व अध्यक्ष मोईन अंसारी, वर्तमान अध्यक्ष कपिलदेव व बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने