'वह तुम हो' पुस्तक के विमोचन के शुभ अवसर पर सम्मानित हुए कवि-युगल संजय 'सागर' तथा रश्मि 'लहर'
लखनऊ :
दिनांक 10.08.25 को 'नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था', लखनऊ द्वारा निराला सभागार में साझा कविता संग्रह 'वह तुम हो' का भव्य विमोचन हुआ। सत्तावन कवि/कवयित्रियों की रचनाओं से सुसज्जित इस साझा कविता संग्रह का संपादन डाॅ योगेश, मंजू सक्सेना तथा देवेश द्विवेदी 'देवेश' द्वारा किया गया। संग्रह में शामिल सभी रचनाकारों का विधिवत सम्मान किया गया तथा पुस्तक की प्रति दी गयी! इसी क्रम में लखनऊ के कवि युगल श्री संजय सागर तथा रश्मि लहर को भी सम्मानित किया गया।