ग्राम पंचायत विकास योजना में आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी कार्यों का समावेशीकरण जरूरी

ग्राम पंचायत विकास योजना में आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी कार्यों का समावेशीकरण जरूरी  
: - डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा

ग्राम पंचायत विकास योजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन व जलवायु जनित आपदाओं के अनुकूलन का समावेशीकारण विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन

वाराणसी ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन - जलवायु जनित आपदाओं का समावेशीकरण करना समय की जरूरत है उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानन्दपुर में उत्तर प्रदेश सरके द्वारा प्रायोजित "ग्राम पंचायत विकास योजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन - जलवायु जनित आपदाओं के अनुकूलन का समावेशीकारण" विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर रिटायर्ड जिला विकास अधिकारी डॉ दयाराम विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कही। 
          उन्होंने कहा कि समुदाय की सहभागिता से प्रत्येक स्तर पर समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन तैयारी की योजना विकसित करना होगा और आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन हेतु सामुदायिक स्तर पर जागरूकता जरूरी है।
       इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती हम सभी के सामने हैं जिसका समाधान हम सभी को मिलकर करना होगा इसके लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत ही जरूरी, पेड़ो को, वनों को, वन्य जीवों को बचाना होगा, जिसके लिए हम सब मिलकर अधिक से अधिक पौध लगाने की दिशा में अपना योगदान दें और प्रकृति में कम से कम कार्बनडाई ऑक्साइड घोलने का कार्य करें।
        प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन दिवसों में प्रतिभागियों को आपदा के प्रकार, आपदा एक्ट, राज्य व राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि, आपदा के दौरान क्या करें क्या न करें आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु अनुकूलन एवं विकास में समन्वय, ग्राम पंचायत विकास योजना में जलवायु परिवर्तन व आपदा जोखिम समावेशीकरण का औचित्य, आपदा जोखिम न्यूनीकरण में समुदाय की भागीदारी व जन समुदाय की भूमिका आदि विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई। 
         प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद वाराणसी व चन्दौली के ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग से कुल 60 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
        समापन अवसर पर ज्येष्ठ अनुदेशक संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रिटायर्ड सीडीओ हीरालाल, शिवप्रकाश, सुरेश तिवारी, अरुण पाठक, अमर सिंह, सुरेश पाण्डेय, विक्रांत सिंह, अजीत कुमार, राकेश प्रताप, पूजा देवी, नीतू सिंह, विवेक, आनंद राय, मिथिलेश, शेख कलीम, पन्नालाल, राजकुमार, रंजना, अमरेश, महेश्वर, बबिता, गीता, आशीष राय, पवन कुमार, रोशन, सुनील कुमार, प्रीती, रवि प्रकाश, सर्वेश, पंकज, गोविंद, कमला प्रसाद, रोशन, राजेंद्र, कमल सेन आदि की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने