आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
09/08/2020
रविवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- कृष्ण
तिथी- षष्ठी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
शिक्षा अधिकारी आपके कार्य से काफी संतुष्ट रहेंगे कई दिनों के बाद सकारात्मक परिणाम मिलते दिखाई देंगे प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के उत्तम अवसर मिलेंगे आध्यात्मिक चिंतन में दिन व्यतीत होगा।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
मित्रों के साथ विवाद हो सकता है शरीर में जलन की समस्या हो सकती है घर में सदस्यों के बीच संवाद हो सकता है परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा व्यापारी का अनुबंध करते समय जरूरी कागजों को को सावधानी से पढ़ें।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
अपने जीवन में जिम्मेदारी और मनोरंजन का अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा दांपत्य संबंध मधुर रहेंगे नए समझौते धन लाभ के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे परिजनों के माध्यम से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा स्थाई संपत्ति में वृद्धि होगी।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
कैरियर के नए विकल्पों पर विचार कर सकते हैं ईर्ष्यालु लोग आपके कार्यों में बाधा पहुंचाने की कृपा करेंगे मेहनत के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान अवश्य दें सहकर्मियों से अपना व्यवहार अच्छा रखें भोग विलास में अधिक रुचि लेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
पूर्व में किए गए अच्छे कार्यों की आज प्रशंसा होगी रुके हुए कार्य आज पुनः शुरू हो सकते हैं अभिमान और अहंकार से बचे लोग आपसे अपने मन की बातें शेयर करना चाहेंगे पिता के साथ अच्छा समय बीतेगा लोग आप की भरपूर सहायता करेंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
दांपत्य जीवन में कुछ अनबन हो सकती है आप पुरानी गलतियां दोबारा दोहरा सकते हैं नया कार्य करने से पहले उसके विषय में पर्याप्त जानकारी कर ठीक कर लें लोगों पर सहज ही भरोसा ना करें कार्यक्षेत्र का माहौल भी ठीक-ठाक ही रहेगा।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
जीवन साथी के साथ किसी यात्रा पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं पदोन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं आपको अपने शुभचिंतकों और चापलूसी में अंतर करना सीखना होगा भाग्य आपका पूरा पूरा साथ देगा शिक्षा में कुछ व्यवधान आ सकते हैं।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
जो लोग बैंक लोन या किसी तरह के फंड के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है इंश्योरेंस से जुड़े जातकों को शानदार आर्थिक लाभ मिलेगा मानसिक रूप से काफी व्यस्त रहने वाले हैं घरेलू खर्चों में धन का काफी अपव्यय होगा यात्रा करने से आज आपको बचना चाहिए।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
बुरी संगत से आपको हानि हो सकती है प्रेम संबंधों में मधुरता और रोमांस बढ़ेगा विवाह के बाद संबंध व्यक्त हो सकते हैं संतान की पढ़ाई के प्रति गंभीर रहेंगे उच्च प्रतिष्ठित और बौद्धिक वर्ग में आप का सम्मान बढ़ेगा।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
झगड़ों को सुलझाने का प्रयास करें कर्ज बढ़ने के कारण मन में चिंता रहेगी पुरुष जातकों को महिलाओं के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए मेहनत का उचित प्रणाम नहीं मिलेगा धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आपकी योग्यता और विशिष्टता लोगों के समक्ष प्रकट होने वाली है अटके हुए काम को पूरा करने का बिल्कुल सही समय है व्यापारियों पर ग्राहकों का काफी दबाव रहेगा दांपत्य संबंधों में बेहतरीन तालमेल रहेगा बदलते परिवेश के अनुसार अपनी नई योजना बनाने में व्यस्त रहेंगे।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा मार्केटिंग संबंधी कार्य सफल होंगे बाहरी व्यक्तियों को अपने व्यक्तिगत जीवन में हस्तक्षेप न करने दें आहार-विहार संतुलित रखें गले में टांसिल और खराश जैसी कुछ समस्या हो तो तुरंत उसका इलाज करवाएं।
-हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल