आज का पंचांग व राशिफल - 09 सितम्बर 2020

आज का पंचांग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       09/09/2020
             पंचांग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष 7 बुधवार :

तिथि : सप्तमी रात्रि 09:45 तक
नक्षत्र : कृतिका दिन 08:47 तक
योग : हर्षण दिन 04:57 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:49 बजे
सूर्यास्त -  शायं 06:11 बजे

         राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विद्यार्थी किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते है, अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, अपने विचारों और मानसिकता को बदलने का प्रयास करेंगे।
‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌महत्वपूर्ण कार्यों को टालने की कोशिश न करें, अपनी आदतों में सुधार करें, विवाह की चिंता दूर हो सकती है, समय का सदुपयोग करेंगे।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
अप्रत्याशित घटनाओं का साक्षी बन सकते है, कैरियर को लेकर कुछ संतोष रहेगा, बाहर खाना खाने से बचें, इंटरनेट पर ज्यादा काम करने के कारण रात की नींद खराब हो सकती है।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
दांपत्य संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी, अापके वाणी और व्यवहार की प्रशंसा होगी, बच्चों के साथ खूब मनोरंजन करेंगे, कारोबार में विशेष लाभ मिलने का प्रबल योग है।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए लोन ले सकते हैं, युवाओं को अपने कैरियर और लक्ष्य की प्राप्ति होगी, कोई मामला अचानक सामने आ सकता है।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज मेहनत ज्यादा करनी होगी, खर्च में कमी करने का प्रयास करेंगे, धार्मिक विचारों और गीतों से प्रभावित रहेंगे।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कारण की नकारात्मकता से मन खिन्न रहेगा, किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
जीवन साथी के प्रति समर्पित रहेंगे, व्यवसाय में शानदार अवसर मिलेंगे, जीवन में नयापन और उन्नति आएगी, युवा अपने मित्रों के साथ काफी अच्छा समय व्यतीत करेंगे, बाहर जाने का मौका मिल सकता है।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आपके घर में किसी आयोजन की तैयारी हो सकती है, अपनी मेहनत पर ध्यान देना होगा, ऋण चुकाने के लिए दिन बेहद शुभ दिन है, सकारात्मक विचारों से युक्त कार्य क्षेत्र में अचानक कार्य का दबाव बढ़ेगा।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आज शाम को काफी ताजा महसूस करेंगे, अपनी कला और योग्यता को विकसित करने के लिए प्रयासरत रहें, कारोबारी पिता अपने बच्चों को व्यापार में अवसर दे सकते हैं।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
गले में इंफेक्शन हो सकता है, परिवार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, सह कर्मियो से अनबन हो सकती है, दूसरे लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा, बिना भागदौड़ के शरीर में थकान रहेगी, अपनी राय रखने के लिए पहले उस पर जानकारी अवश्य रख लें।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
परिवार के लोगों का भरपूर साथ मिलेगा, सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी, संतान को कैरियर में बेहतरीन सफलता मिल सकती है, कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का मन बना सकते हैं, नई नौकरी ढूंढने में आज का दिन भाग्यशाली रहेगा।

        - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने