आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
03/10/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 02 शनिवार :
तिथि : द्वितीया रात्रि 05:28 तक
नक्षत्र : रेवती दिन 08:33 तक
योग : व्याघात रात्रि 10:46 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:07 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:53 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : हस्त तिथि 11 रविवार दिन 03:35 (27 सितम्बर) से
तिथि 08 शनिवार रात्रि शेष 04:05 तक (10 अक्टूबर) तक : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास -पूर्व
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा-
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार (28 सितम्बर) दिन 11:54 से
तिथि 02 शनिवार दिन 08:33 तक
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : पूर्व दिशा की यात्रा, व्यापार, वस्तु क्रय।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आज शुभ कार्य में आपका धन खर्च होने वाला है, विद्यार्थी जन उच्च शिक्षा के प्रति गंभीर रहेंगे, आप को रोक टोक वाले स्वभाव से बचना चाहिए, परिवार में कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है, उत्तरदायित्व का दावा आपके ऊपर बना रहेगा, मन में दार्शनिक विचारों का प्रभाव हो सकता है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
सम्मानित लोगों से मिलने का अवसर आज मिल सकता है, मौसम से आया बदला आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है, आवश्यक कार्यों को देर होने से मन में क्षोभ उत्पन्न हो सकता है, अतीत में किसी गलती के कारण ग्लानि हो सकती है, पलायनवादी विचारों से दूर रहे, अपनी प्रतिभा का सही मूल्यांकन करें।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
मित्रों के सहयोग से कारोबार में लाभ मिलने वाला है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा फिर भी रक्षा का ध्यान रखें, मित्रों के साथ जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिल सकता है, आपकी समझदारी से रुके हुए कार्य शुरू हो सकते हैं।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
घर और व्यवसाय दोनों में सामंजस्य स्थापित कर पाएंगे, कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है, आपके विनम्र व्यवहार से ऑफिस में आपके प्रशंसक बढ़ सकते हैं, राजनीति से जुड़े लोगों को उच्च पद प्राप्त होने का योग बन रहा है, आय के नए स्त्रोत मिलेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
घर के बुजुर्गों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा, छात्रों को उच्च शिक्षा में सहायता मिलने का योग भी बन रहा है, धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, शोध कार्यों में रुचि लेंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज आपकी सामाजिक छवि पर असर पड़ सकता है, गलत खान-पान के कारण आपच व कब्ज की समस्या भी बन सकती है, आर्थिक हानि होने की आशंका हमेशा बनी रहेगी, दांपत्य जीवन में एकाएक मतभेद उत्पन्न हो सकता है, किसी के साथ छल पूर्ण व्यवहार न करें।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
नया व्यवसाय शुरू करने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम रहेगा, आयात निर्यात के कारोबार में आर्थिक लाभ मिलने वाला है, आपके सभी काम समय पर अपने आप पूरे हो जाएंगे, समाज में आपका वर्चस्व बना रहेगा, जीवनसाथी आप का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करेगा।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
चुनौतियों से निपटना पड़ सकता है, परिवार को पूरा समय नहीं दे पाएंगे, धार्मिक कार्य का आयोजन होगा, पुराने अनुभवों का आज लाभ मिलेगा, व्यक्तिगत परेशानियों पर नियंत्रण पाने की कोशिश करें।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आज आपको पेट दर्द और बुखार की समस्या परेशान कर सकती है, ध्यान दें आज आपको अपमानित होने का डर भी बना रहेगा, बिना बनाई गई योजना के किसी महत्वपूर्ण कार्य का हिस्सा ना बने तो ज्यादा अच्छा होगा, आज भाग्य का साथ नहीं मिल सकता, बच्चों का मन पढ़ाई से भटक सकता है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आज नकारात्मक विचारों से आपको दूर रहना है, बच्चों की शिक्षा में धन खर्च होने वाला है, आपकी अहम के कारण घर में तनातनी का माहौल बन सकता है, काम की अधिकता से गुस्सा आ सकती है, कोई नजदीकी व्यक्ति आपसे झूठ बोलेगा।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
परिवार के सदस्यों का आज आपको ध्यान रखना होगा, एकाग्र चित्त होकर अपने काम में व्यस्त रहेंगे, कर्मचारियों पर भरोसा करें, आपके व्यक्तित्व का सकारात्मक प्रभाव आपके वर्चस्व को बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होगा, इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की आय बढ़ने वाली है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज की दिनचर्या व्यवस्थित करने का प्रयास करें, शरीर में ताजगी की कमी रहेगी, अनावश्यक झगड़ा करने से बचें, सोच समझकर निर्णय लेना हितकारी होगा, आप के खर्चे बढ़ सकते हैं।
🌹 राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल