महिला तस्करी करते हुए 2 वाहनों समेत कई गिरफ्तार, पुलिस कर रही कार्यवाही

पन्नूगंज-सोनभद्र :
थाना क्षेत्र के रामगढ़ में महिला तस्करी करते हुए 2 चार पहिया वाहन समेत महिला तथा 10-12 आदमी पकड़े गए। 
पन्नूगंज पुलिस ने गिरफ्त में लेकर थाने ले जाकर कार्यवाही किया।
बताते चलें कि पकड़े गए लोगों का काम विवाह के नाम पर लोगों को फंसाना तथा लड़कियों को ले जाकर बेचना है, लेकिन अचानक खुफिया सूचना  प्रशासन को पता चली तो प्रशासन ने छापेमारी कर मामले में लिप्त लोगों को गिरफ्त में ले लिया।
पकडे़ गए वाहनों के ड्राइवरों ने बताया कि हमें भाड़े के नाम पर बुलाकर लाया गया है तथा हमें यह नहीं मालूम कि यह लोग क्या काम करते हैं। 
पकड़े गए लोगों में तीन - चार लोग राजस्थान के भी हैं।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने