भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।
विश्वकर्मा समाज का सर्वांगीण विकास( HGVS )अभियान से सम्बद्ध हम सभी सम्मानित लोग 
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।

साथियों!भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को बड़े शौर्य और पराक्रम से सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुँचाने और आतंकवादियों के समूल सफ़ाये के लिए चलाए जा रहे अभियान को HGVS के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं,और अपने सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम के लिए पूरे देशवासियों की ओर से उनका ख़ैरमक़दम करते हैं।हमे अपने बीर जवानों पर नाज़ है,कि उन्होंने अपने कौशल और रणनीति से पहलगांव में मारे गए बेगुनाह लोगों के क़त्ल का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के प्रथम अभियान को सफल बनाया।साथ ही आतंकवादियों के कुल 21 ठिकानों में से 9 को जमीदोज़ कर दिया है ।
आज पूरे देश के साथ HGVS के सभी महानुभाव  भी अपने सेना पर फक्र महसूस कर रहा है और तहेदिल से शुक्रिया अदा करता है कि बिना किसी नुकसान के इतने बढे ऑपरेशन को भारतीय सेना ने सफल बनाया है।

जय हिंद!    जय जवान!   भारतीय सेना अमर रहें!

हम हैं HGVS के समर्पित सदस्य एवं पदाधिकारी गण।
Dr Dayaram Vishwakarma
Ex District Development Officer 
HGVS , Mumbai, Bharat

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने